सरदारपुर – राजोद धाकड़ समाज निःशुल्क सामूहिक विवाह समिति बारह गांव क्षेत्र राजोद के सामूहिक विवाह 14 अप्रैल 2025 को ग्राम गोंदीखेड़ा में सम्पन्न होना है।। आज गोंदीखेड़ा में विवाह समिति की बैठक सम्पन्न हुई।। जिसमें 18 जोड़ो के वर वधु के परिजनों को समिति द्वारा टिप वितरित की गई।। टिप वितरण विवाह संस्कार समिति गायत्री परिवार द्वारा गणेश पूजन कर वैदिक मंत्रो के साथ किया गया।।बैठक में निमंत्रण पत्रिका का वितरण भी किया गया।। बैठक में अध्यक्ष सोहनलाल मेहता पटोलिया,सचिव रामेश्वर वाक्थरिया गोंदीखेड़ा एवं टेंट समिति प्रभारी,चाय समिति प्रभारी,लाइट ,पत्रिका,पार्किंग, कन्यादान,कलश यात्रा, क्रय समिति, कन्यादान,मंच संचालन,पंजीयन,जल सेवा,भोजन शाला,भोजन सेवा,संस्कार,मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी उपस्थित रहे ।। धाकड़ समाज द्वारा यह आयोजन 2015 से निःशुल्क किया जा रहा है गत वर्ष तक 204 जोड़ो का निःशुल्क विवाह संपन्न करवाया जा चुका है।। धाकड़ समाज 12 गांव क्षेत्र राजोद में समाज के 1876 परिवार निवासरत हैं।। बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।।जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ सुनील धाकड़ साजोद द्वारा दी गई।।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल