सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर// सरदारपुर के राजोद थाना क्षेत्र निपावली में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक घर के बाहर खड़े एक फोर व्हीलर व एक टू-व्हीलर वाहनो में आग लगा दी जिससे दोनों गाड़ियां जल गई। घटना बीती रात निपावली क्षेत्र की है। बदमाश प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लाये और घर के बाहर खड़ी कार और एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे दोनों वाहन पुरी तरह जल गये वाहन मालिक मयुर सोनी ने बताया कि में अपनी कार एमपी09एजी3073 घर के बाहर खड़ी करके सो गया रात के तकरीबन 1:00 बजे आवाज आई तो बाहर आके देखा मेरी कार जल रही थी उसके पास ही मेरी मोटर साइकिल भी खड़ी थी वह भी जल गई जिसकी में तुरंत रवि व गणेश को सुचना दि तथा टेकंर के पानी से आग पर काबू पाया तब तक दोनों वाहन पुरी तरह जल चुके थे मयुर सोनी ने यह भी बताया कि में एक व्यापारी हु मेरी व मेरे परिवार कि किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं जिसकी सुचना पुलिस को कर दी गई हे


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां