सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर// सरदारपुर के राजोद थाना क्षेत्र निपावली में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक घर के बाहर खड़े एक फोर व्हीलर व एक टू-व्हीलर वाहनो में आग लगा दी जिससे दोनों गाड़ियां जल गई। घटना बीती रात निपावली क्षेत्र की है। बदमाश प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लाये और घर के बाहर खड़ी कार और एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिससे दोनों वाहन पुरी तरह जल गये वाहन मालिक मयुर सोनी ने बताया कि में अपनी कार एमपी09एजी3073 घर के बाहर खड़ी करके सो गया रात के तकरीबन 1:00 बजे आवाज आई तो बाहर आके देखा मेरी कार जल रही थी उसके पास ही मेरी मोटर साइकिल भी खड़ी थी वह भी जल गई जिसकी में तुरंत रवि व गणेश को सुचना दि तथा टेकंर के पानी से आग पर काबू पाया तब तक दोनों वाहन पुरी तरह जल चुके थे मयुर सोनी ने यह भी बताया कि में एक व्यापारी हु मेरी व मेरे परिवार कि किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं जिसकी सुचना पुलिस को कर दी गई हे

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र