राघौगढ़ स्थित एनएफएल ऑडिटोरियम में आज कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा सहित जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यक्षमता बढ़ाना रहा। कलेक्टर श्री कन्याल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “जिले के प्रशासन की छवि इसी बात से बनती है कि ग्राउंड लेवल पर कितना और कैसा कार्य हो रहा है। फील्ड में उपस्थित रहकर कार्य करना ही असली दक्षता का परिचायक है।” उन्होंने कहा कि आज के कई पटवारी युवा और योग्य हैं तथा सरकार की मंशा भी व्यवस्थाओं के आधुनिकीकरण की है। उन्होंने आरसीएमएस की नई परफॉर्मेंस इंडेक्स में जिले की रैंकिंग सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इसमें सुधार तभी संभव है जब हम निष्ठा और इच्छाशक्ति से कार्य करें।





फील्ड विजिट और जीरो पेंडेंसी पर जोर
कलेक्टर ने सभी पटवारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में शून्य लंबित स्थिति (जीरो पेंडेंसी) बनाए रखें। उन्होंने कहा, “मेरे सिस्टम में जीरो पेंडेंसी प्राथमिकता रही है और यही कार्य संस्कृति बनानी होगी।” उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह अच्छे कार्य करने वाले तीन पटवारियों को सम्मानित करें।
जनसुनवाई और स्थानीय समाधान पर नया नवाचार
कलेक्टर ने जनसुनवाई प्रणाली में नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि अब प्राप्त आवेदनों को गूगल शीट पर दर्ज कर ट्रैक किया जाएगा, जिससे दो दिन के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सके।
मोबाइल कोर्ट से ऑन-स्पॉट समाधान
कलेक्टर ने मोबाइल कोर्ट की सफलता का उदाहरण देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों को बुलाकर मौके पर ही विवादों का समाधान किया जा रहा है और प्रोफाइलिंग के साथ फॉलोअप भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी एसडीएम,तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देशित किया प्रकरणों का मोबाइल कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द निराकरण मौके पर ही करें। और किए गए प्रकरणों के निराकरण को हर साथ दिवस के भीतर एक बार मॉनिटरिंग भी करें।
पराली जलाने पर सख्त कार्रवाई के संकेत
कलेक्टर श्री कन्याल ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों द्वारा नरवाई जलाई गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि व उपार्जन से वंचित भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखते हुए कार्य करें।
जल संकट के समाधान के लिए कार्ययोजना
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जहां भी जल संकट की स्थिति बने, तत्काल इसकी सूचना दें। जलस्तर गिरने के कारणों की पहचान कर बोरिंग की अनुमति, दिनांक जल उपलब्धता की जानकारी सहित विस्तृत चार्ट तैयार किया जाए।
समापन संदेश: मानवता और सेवा का भाव रख कार्य करें
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ईमानदारी से कार्य करें, फील्ड विजिट को प्राथमिकता दें, और अपनी जिम्मेदारी को एक मानवीय दृष्टिकोण के साथ निभाएं। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आगे जनसुनवाई में प्रशासन और पुलिस मिलकर भागीदारी निभाएंगे।
सम्मान और प्रेरणा का क्षण
बैठक में लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्य करने वाले पटवारी संजीव अहिरवार, जिनेंद्र जैन, प्रमोद, पंकज भार्गव व सुशील कुवर की सराहना करते हुए तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया।
स.क्र. 264/765/04/2025 फोटो 5 से 9
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र