राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति रतलाम ने क्रांतिकारी शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर देश के प्रति बलिदान को कांति दिवस के रूप में मनाया

राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति रतलाम के जिला अध्यक्ष श्री भरत गुर्जर के नेतृत्व में संगठन के सभी पद करी ओर संगठन के सभी सदस्यों ने क्रांति दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महान क्रंतिकारी अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी को श्रद्धापूर्वक नमन! किया वही इस मौके पर समाज के अनेक मुद्दे पर चर्चा हुई
समाज के युवाओं को शाहिद धन सिंह कोतवाल के बारे में भरत गुर्जर ने अनेक प्रकार की जानकारी देते हुए समाज में अनेक महान योद्धाओं के बारे में बताया समाज को संबोधित करते हुए भरत गुर्जर ने हर गांव में मीटिंग करके समाज के महापुरुषों की प्रतिमा एवं अनेक प्रकार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां