



अनाधिकृत रूप से तम्बाकू बेचने वाले 27 दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर 31 मई 2025/ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ग्वालियर में जागरूकता के लिये निकाली गई रैली । अनाधिकृत रूप से तम्बाकू बेचने वालों के विरूद्ध हुई चालान की कार्रवाई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर ग्वालियर जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में तम्बाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 27 ऐसे दुकानदार जो अनाधिकृत रूप से अस्पताल, शिक्षण संस्थाओं के आसपास तम्बाकू का विक्रय कर रहे थे, उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई कर 3720 रूपए की राशि वसूली गई।
तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुरार जिला चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही जन जागरूकता के लिये रैली निकाली गई। रैली को किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर ने हरी झण्डी दिखाई।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..