सरदारपुर से राहुल राठौड
सरदारपुर। सिविल अस्पताल सरदारपुर पर लंबे समय से चल रही लापरवाही गुरुवार को एसडीएम आशा परमार के औचक निरीक्षण के दौरान खुलकर सामने आ गई। पिछले कुछ दिनो पुर्व सिविल अस्पताल निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मरीजों ने लापरवाही को लेकर शिकायत की थी जिस पर एसडीएम ने व्यवस्थाओं मे सुधार को लेकर जवाबदारों को निर्देशित किया था। लेकिन फिर भी व्यवस्था मे सुधार नही हो पा रहा था। कई चिकित्सक ओपीडी समय पर ही घर पर मरीजों का उपचार करते आ रहे थे जिसकी शिकायत भी एसडीएम को की गई थी।
गुरुवार को सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर एसडीएम आशा परमार तहसीलदार मुकेश बामनिया एवं अपने विभाग के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को लेकर सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंच गई निरीक्षण के दौरान अधिकांश चिकित्सक एवं कर्मचारी एसडीएम को अनुपस्थित मिले। ओपीडी निरीक्षण मे दो डॉक्टर उपस्थित मिले जिसमे एक डा. अरूण मोहरानी वही दुसरे एनबीएसयू मे शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अनिल पाटीदार उपस्थित मिले। डा. अनिल पाटीदार ने भर्ती मरीजों को अस्पताल से निःशुल्क दवाईयां दिया जाना बताया गया।

More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..