सराफा बाजार डबरा में ज्वैलर्स शॉरूम से सोने के झुमके चोरी करने वाले दंपत्ति चोर को पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर 06.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों व नकबजनों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री निरंजन शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को दिनांक 30.05.2025 को सराफा बाजार डबरा में ज्वैलर्स शॉरूम पर हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवचेना पुलिस टीम द्वारा ज्वैलर्स शॉरूम पर एवं आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया गया तथा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेहियों को चिन्हित कर उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आज दिनांक 06.06.2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से स्टेडियम ग्राउंड डबरा के पास से उक्त प्रकरण में संदेही एक पुरूष व महिला को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ग्राम मिहाबरा थाना सीहोर जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से उक्त चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से ज्वैलर्स शॉरूम से चोरी किये एक जोड़ी सोने के झुमके जप्त किये गये। उक्त दोनों आरोपी दंपत्ति को थाना डबरा शहर के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 30.05.2025 को सराफा बाजार डबरा में प्रेमनारायण बालकिशन सोनी के ज्वैलर्स शॉरूम पर एक पुरुष व दो महिला सोने चांदी की खरीददारी करने के लिये आई थी और एक महिला द्वारा बडी ही चालाकी से सबका ध्यान भटका दिया एवं एक जोडी सोने के झुमके चोरी कर ले गई थी। फरियादी की शिकायत पर से थाना डबरा शहर में उक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
बरामद मशरूका:- एक जोड़ी सोने के झुमके कुल कीमती लगभग 98 हजार रुपये।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल, प्र.आर0 रामवरन सिंह लोधी, आर. सत्यम सिंह, आर. ललित शर्मा, आर. प्रवेश चौरसिया, आर. धीरेन्द्र शर्मा, आर. चन्द्रभान सिंह, मआर. जया कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..