“संवाददाता पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी
लोकेशन: उमरेठ
“स्लग:विकसित भारत का अमृतकाल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष” पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, भाजपा मण्डल उमरेठ के तत्वावधान में विशेष सम्मेलन का आयोजन. सामुदायिक मंगल भवन उमरेठ मे किया गया। जिसमे मंडल के प्रभारी एवं मुख्य वक्ता के रूप मे विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया जी एवं मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद कुमरे श्री रूपेंद्र डेहरिया का उदबोदन हुआ तीनो वक्ताओं ने मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यकाल कि उपलब्धियो कर बारे मे बताया, और पर्यावरण के बनाए रखने के पौधे लगाने का संकल्प लिया यह सम्मेलन मंडल के
के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में उमरेठ मंडल के जिला पदाधिकारीगण , मंडल पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेतागण, समस्त बूथ अध्यक्षगण , समस्त बूथ समिति के सदस्यगण , पूर्व जिला एवं मंडल पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे





More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..