आष्टा/किरण रांका
नगर के गीतांजलि गार्डन मै होटल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक ( २०२४-२५ ) संघ के संघरक्षक धनरूपमल जी जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई जिसमे वर्ष २०२४-२५ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया , संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल ने संघ द्वारा की गई गतिविधियों एवं आयोजनो के बारे में विस्तार से बताया , एवं कुछ नए नियम बनाये गए जिसमे सभी व्यापारी की सहमति ली गई ।सभी व्यापारी से रायशुमारी की एवं उनकी समस्याओ को सुना गया और अनेक निर्णय लिए गए ।
संघ के वरिष्ठ संघरक्षक स्व: श्री गणेश प्रसाद जी खत्री (गुरु)को श्रद्धांजलि दी गई एवं कोषाध्यक्ष मुकेश जैन महावीर ने वार्षिक आय एवं खर्च का विवरण प्रस्तुत किया , संघ के महामंत्री दिलीप वशिष्ट ने सभी को FSSAI के मापदंड (फ़ूड नियम )समझाये एवं आभार व्यक्त किया बैठक में उपस्थित स्नेहलता जैन , नरेश खत्री , मुकेश मेवाड़ा बाबा , महेश कुमार राठी , परमानंद विश्वकर्मा , लोकन वशिष्ट ,अर्जुन प्रजापति , पंकज जैन नाकोड़ा , उज्वल जैन मावा , उत्थान धारवा, मनोहर मेवाडा , संजय वशिष्ठ,किशोर वशिष्ट ,अमरीश नायक, महताब सिंह राजपुरोहित ,स्वरूप सिंह राजपुरोहित , राजेश लखानी , नरेश लखानी , पवन श्री श्री माल ,हर्ष राठौर , धर्मेन्द्र यादव,मोनू प्रजापति ,दीपक मेवाड़। , अमन जैन , अंकुर खंडेलवाल , अमित मूंदड़ा , सोहाँन सिंह , ज्ञानसिंह मेवाड़ , अनुज मेवाड़ , कुणाल जैन , पवन जैन , कैलाश गुर्जर , प्रकाश कुशवाह ,सौरभ वशिष्ठ ,शुभम जैन ,आयुष जायसवाल,गोविंद वशिष्ठ , भानु मेवाड़।, दीपक सुराणा ,राजेंद्र चौरसिया , अजय रुनवाल , मयूर जैन , ज्ञानसिंह मेवाडा , तुषार वशिष्ट ,पिंटू जेसवाल,बाबूलाल मेवाडा ,सोनू प्रजापति ,हिमांशु वशिष्ठ आदि व्यापारी गण उपस्थित थे
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल