आष्टा/किरण रांका
युवा संगठन
संस्था
आज जानकारी मिली कि नगर का एक परिवार जिसमें माता की पूर्व मृत्यु हो चुकी हे पिता कमल जी मेवाड़ा एक होटल संचालित कर रहे हे ,जिसका किराया 8000 रु महीना हे ,एवं ये परिवार किराए के मकान में रह रहा हे इन के दो बालक हे बड़े बेटे को गंभीर बीमारी कैंसर एवं पैरालाइज हे ,जिससे पीड़ित से में आज मिला,
जो कि काफी समय से बीमार हे ,उक्त परिवार इलाज करा कर बहुत पैसे खर्च कर बहुत टूट सा गया हे ,,ऐसे निर्धन परिवार को आष्टा युवा संगठन संस्था की ओर से जब तक पीड़ित हे,
उस परिवार का सभी प्रकार का राशन संस्था के द्वारा दिया जाएगा ,,ओर परिवार इलाज के लिए कोई रुपया लगता हे ,तो आष्टा युवा संगठन संस्था 8000 रु की नगद राशि चेक द्वारा दी जाएगी ,पीड़ित परिवार ने राशन का चयन किया ओर उन्हें हर महा आज से राशन उपलब्ध आष्टा युवा संगठन संस्था के द्वारा किया जाएगा ,,,,आज पीड़ित परिवार में राशन संस्था द्वारा भाई रोहित जी तोमर एवं भाई मोहित जी जेन के द्वारा पहुंचा दिया गया हे जो कि 2621 रु का हुआ हे ,,


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश