सम्प्रेषणा नाट्य मंच द्वारा रंग संगीत का आयोजन किया गया।
सन 1987 से लगातार नगर में रंगमंचीय कलाओं को नए आयाम देने में सक्रिय है, इसी तारतम्य को जारी रखते हुए संप्रेषणा नाट्य मंच द्वारा “रंग संगीत” संप्रेषणा नाट्य गृह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कटनी में प्रस्तुत किया गया । जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के निर्देशक योगेश तिवारी जी की उपस्थिति रही कार्यक्रम में मुख्यतः योगेश तिवारी निर्देशित नाटक छाहुर और राम प्रसाद बिस्मिल के गीत, द्वारिका दहिया निर्देशित नाटक गंगू मेहतर और अभिज्ञान शाकुंतलम के गीत, निर्देशक सादात भारती के नाटक जादू का सूट के गीत, सतीश अहिरवार निर्देशित नाटक मस्त मौला ,आदित्य गोस्वामी जी द्वारा निर्देशित नाटक कंजूस के गीतों की प्रस्तुति की गई। गायन में आदित्य गोस्वामी, आकाश तिवारी,शिवानी अहिरवार, अंजुली गुप्ता,खुशी शाक्या, प्रियांशु श्रीवास्तव, शिवा रजक,शिवम् रजक,दीपक,युग,आशुतोष गुप्ता, वान्या मालवीय,अमन जायसवाल,मोहित साहू, शुभम रजक, कृतिका
गुप्ता उपस्थित रहे।संगीत संचालन संस्था के संगीत प्रशिक्षक गणेश माथुर, ढोलक पर राकेश जी एवं ताल के अन्य वाद्य यंत्रों के साथ आकाश तिवारी ने बखूबी संगत दी।कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के सादात भारती जी द्वारा किया गया साथ ही बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान