नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के नाला, नालियों की कराई जा रही सफाई का निरीक्षण निगरानी समिति द्वारा किया गया।
इस दौरान निगरानी समिति के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 3, 4, 18 एवं 20 में जाकर नाला / नाली सफाई का निरीक्षण किया एवं कार्य की प्रगति की जानकारी ली। स्वास्थ्य समिति चेयरमैन दिनेश शर्मा “चुक्की”, कैलाश धाकड़, राजू ओझा एवं शेखर वशिष्ट द्वारा किए गए निरीक्षण में सदस्यों ने पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन, एवं मजदूरों द्वारा कराई जा रही सफाई का मुआयना किया एवं दैनिक कार्य की प्रगति की जानकारी ली ।
उन्होंने आने वाले दिनों में किन क्षेत्रों में सफाई कराई जाएगी इसके बारे में भी जानकारी ली।
ज्ञात हो कि डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा वर्षा पूर्व नाला नाली सफाई कार्य के लिए निगरानी समिति गठित की है, जो शहर के प्रमुख बड़े नालों एवं छोटे नालों की सफाई का पर निगरानी रखेंगी जिससे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा सके।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र