कोरबा 25 जून 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 26 जून को विकासखंड कटघोरा के ग्राम विजयपुर कलस्टर में सम्मिलित ग्राम विजयपुर, अमपुर, सिंघाली और मोहनपुर के लिये ग्राम विजयपुर, विकासखंड करतला के ग्राम पुरैना कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पुरैना, खरहरी, जर्वे, गितारी, महोरा और चिचोली के लिए ग्राम पुरैना, विकासखंड पाली के ग्राम नोनबिर्रा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता, पुटा, चोढ़ा, छिंदपानी, धौराभांठा और ग्राम करतला के लिए ग्राम नोनबिर्रा और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम छिंदिया कलस्टर में सम्मिलित ग्राम अटारी, कुदरीकला, बुढ़ापारा, कुरथा, छिंदिया, बाबूपारा, दम्हामुड़ा, घोसरा, जामकछार, खम्हारमुड़ा, कुल्हरिया, नवापारा सि, पालढुरैना, पाली, सिमगा, सरपता, सिरमिना, मिसिया और ग्राम झिनपुरी के लिए ग्राम छिंदिया में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..