Manoj Sharma
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के गुना प्रवास के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए आज दोपहर में नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद गुप्ता ने नपा अमले के साथ विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नपाध्यक्ष ने बूढ़े बालाजी, टेकरी मार्ग, भुल्लनपुरा और फिर स्टेशन रोड सहित विभिन्न मार्गो सहित सिंधिया कार्यलय की साफ़ सफ़ाई का निरीक्षण कर सभी को निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने सभी मार्गों पर पर्याप्त साफ-सफाई कराने और कीचड़ वाले स्थानों पर चूरी डलवाने के निर्देश दिए एवं होटल नवलोक पहुंचकर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में आवश्यक व्यवस्था पर भी चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सांसद श्रीमंत महाराज सिंधियाणङ जी आज रात गुना पहुंचेंगे। इसके बाद आगामी दो दिनों में शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान भाजपा नेता सुनील मालवीय , राजेश साहू, पार्षद तरुण मालवीय, पार्षद विनोद लोधा, पार्षद लालाराम लोधा, सहायक यंत्री शैलेंद्र अवस्या, शकील, नीटू सहित अन्य न पा कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
[26/06, 6:44 pm] Manoj Sharma: गुना से मनोज शर्मा की रिपोर्ट


More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ