विकासखंड परासिया की उमरेठ तहसील सहित विभिन्न मार्गो पर
विकासखंड परासिया की उमरेठ तहसील सहित विभिन्न मार्गो पर स्थित तेज बहाव वाले नदी नालों में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इन मुख्य मार्गों की नदियों को चयनित किया है और पुल-रिपटा के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं। ग्राम के कोटवार, हल्का पटवारी और पंचायत सचिव पुलिस प्रशासन को इन नदियों की देखरेख के लिए निर्देशित किया गया है।
पटपड़ा से मोरडोगरी छिंदवाड़ा मार्ग में भी कंजी वाली नदी सहित अन्य मार्गों के पुल-पुलियों पर बेरीकेट लगाया गया है, जिससे लोगों को नदी-नालों के तेज बहाव में जाने-आने से रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को पुल पर पानी होने पर आवागमन न करने का भी आग्रह किया है।
शासन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है, लेकिन कुछ नदी-नाले के पुल पानी के बहाव के कारण कचरे से भर गए हैं और आसानी से पानी निकालना मुश्किल हो गया है। इसके कारण कई किसानों के खेतों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं।
प्रशासन को चाहिए कि वह इन नदी-नालों की सफाई और रखरखाव पर भी ध्यान दे, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके। साथ ही, किसानों के खेतों में पानी भरने की समस्या का समाधान भी किया जा सके।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..