40 किलोमीटर दूर जाना होता था डिलेवरी के लिए
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – राजोद बीमारी के दौरान सबसे मुश्किल घड़ी में हमारी उम्मीद बनकर सामने आते हैं डाॅक्टर वे आपकी जिंदगी बचाने के लिए हर प्रयास करते हैं। डाॅक्टर के समर्पण और सेवा भावना कोविड संकट के दौरान सामने आई,जब कोविड मरीजों को उनके परिजन छुने से डरते थे, लेकिन उस वक्त डाॅक्टर ने उनकी वीरता का परिचय देते हुए खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों का ईलाज किया।
डॉ.अनिल भाभर के प्रयासों से
जब एक समय हुआ करता था जब राजोद श्रेत्र के गरिब आदिवासीयों भाईयों को महिलाओं को डिलेवरी के लिए 40 किलोमीटर दूर सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना होता था। डाॅक्टर भाभर के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर मरीज़ ईलाज करवाना तक सही नहीं मानते थे जो आज प्रति दिन लम्बी लाईन लगी होती है जो आज डाॅक्टर भाभर की तकनीकी, सेवा और संवेदना से मरीजों का दिल जीता ।
जो आज डाॅक्टर भाभर के प्रयासों से राजोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर संभव हो गया। गरीब वर्ग के लोगों को राजोद सरकारी हास्पिटल में पहले से बेहतर सुविधाएं मिल रही है राजोद ,दौत्र्या,भैसोला,धारसीखेडा,।निपावली,हनुमंत्या , रूणी,बसलाई,सिंदुरीया,संदला,सलवा,गोन्दीखेडा, सहित आस पास के मरीज आते हैं डाॅक्टर भाभर के अथक प्रयासों से आज राजोद सरकारी हास्पिटल पर प्रतिदिन 80-90 ओपीडी हो जाती है जो राजोद हास्पिटल में एक्सीडेंट मरीजों का भी प्राथमिक उपचार हो जाता है और आगे रेफ़र कर दिया जाता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर सुविधा
डिलेवरी प्वाइंट, मरीजों को भर्ती करना, सभी प्रकार की जांचे नि: शुल्क, राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाना, कैंप लगवाना आदि व्यवस्था उपलब्ध है।
जनता के डाॅ भाभर का सुझाव
अभी गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचें, उल्टी,दस्त,पेट दर्द, खुजली,दाराद एवं इस मौसम में बाहरी खाने की चीजें,तेल पदार्थ का सेवन ना करें। इस मौसम में पानी के इकठ्ठा होने से कई बिमारियों के फैलने जैसे मलेरिया,डेगु, चिकनगुनिया,की संभावना बढ़ती है।


More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र