आष्टा/किरण रांका
डॉक्टर्स डे पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा आष्टा ने किया डॉक्टर्स का सम्मान


“डॉक्टर्स डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन, हर पल, हर क्षण डॉक्टरों के योगदान को नमन करने का अवसर है। वे मानवता के सच्चे रक्षक हैं।”
आष्टा, 1 जुलाई 2025।
डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा आष्टा द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात सम्मेलन की प्रार्थना के साथ आयोजन का औपचारिक आरंभ हुआ।
इस विशेष अवसर पर शहर के जाने-माने चिकित्सकों — डॉ. अतुल उपाध्याय, डॉ. कुणाल राय, डॉ. गोपाल सिंह ठाकुर (दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीना सिंगी, डॉ. कैलाश शर्मा एवं डॉ. आर. पी. श्रीवास्तव — का शॉल, माला और शील्ड भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य सलाहकार विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा, “डॉक्टर्स डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन, हर पल, हर क्षण डॉक्टरों के योगदान को नमन करने का अवसर है। वे मानवता के सच्चे रक्षक हैं।”
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सक्रिय सदस्य बहनों — विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय, रानी सोनी, नीलम सोनी, उषा तिवारी, उर्मिला राजीव गुप्ता, सरोज खंडेलवाल, स्मिता मुंद्डा, सुनीता ऐलजपुरिया, मीना श्रीवास्तव, रितु सोनी, बिना पुरोहित, नम्रता मुंद्डा, वैशाली खंडेलवाल, ममता वर्मा — की गरिमामय उपस्थिति रही।
अंत में विजयलक्ष्मी उपाध्याय ने सभी डॉक्टर्स और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन समाज में चिकित्सकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने वाला रहा।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र