झाबुआ सेअमित सिंह जादौन/राकेश पोतदार _श्री विघ्नहरा विहार धाम फुलमाल पर श्री विघ्नहरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री महावीर शिक्षण समिति द्वारा मधुकर बाल विद्या मंदिर में अध्ययनरत बच्चों एवं विहार धाम में स्थित शिव मंदिर, आशापुरी माता मंदिर एवं श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रतिदिन भगवान की आरती करने वाले एवं आरती में नियमित शामिल होने वाले ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क गणेवश एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर रोटरी मंडल 3040 के पदाधिकारियों डॉ. यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, कार्तिक नीमा, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज पाठक, सचिव डॉ. अंकित गुप्ता अमित सिंह जादौन, राकेश पोतदार,आदि का रत्नजड़ित माला एवं साफा पहनाकर सम्मान भी किया गया। विहार धाम में स्थित मंदिर में भगवान की आरती कर सभी बच्चों सहित अतिथियों के लिए माधुर्य भोज भी रखा गया
जानकारी देते हुए विघ्नहर्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया कि आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेट शशिधर पिल्लई, प्रजापिता ब्रम्हकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, बलवीर सोहेल एवं ग्राम फुलमाल की कार्यवाहक संरपच श्रीमती शरमा डामोर उपस्थित थी। प्रारंभ में अतिथियों ने विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वतीजी एवं दादा गुरूदेवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजन की गई। बाद अतिथियांे का स्वागत श्री विघ्नहरा विहार धाम ट्रस्ट के सुनील संघवी, सहयोगी संस्था श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के नगर अध्यक्ष इंद्रसेन संघवी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कांठी, अखिल भारतीय समाजसेवा दल की राष्ट्रीय मंत्री चेतना चैहान, अन्नू भाबोर, जिला महामंत्री पंकज रांका मेघनगर, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी एवं अमितसिंह जादौन ‘यादव’, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, उपाध्यक्ष राकेश पोतदार आदि ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, सचिव रत्नदीप सकलेचा ‘मोनू’, महावीर शिक्षण समिति अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन से नीतिन जैन धम्मानी, भव्य जैन, पूर्व जिपं सदस्य मेगजी अमलियार के साथ दयानंद पाटीदार, यश अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भंडारी परिवार की ओर से श्रीमती बिंदु, श्वेता भंडारी, श्रीमती भाग्यवतीबेन प्रकाशचन्द्र डांगी, जसकुंवरबेन रतलाम, श्रीमती मनोरमाबेन मनोहरलाल कर्नावट पारा, श्रीमती यशोदाबेन डॉ. नगीनलाल जैन इंदौर एवं जीवनलाल तांतेड़ राजगढ़ भी मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन श्री विघ्नहरा विहार धाम ट्रस्ट अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने देते हुए पधारे सभी अतिथियों का परिचय करवाया। बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं सकारात्मक माहौल प्रदान किया जा रहा
अपने उद्बोधन में जिला होमगार्ड कमांडेट शशिधर पिल्लई ने कहा कि विघ्नहरा विहार धाम धार्मिक स्थल होने के साथ यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा और पारिवारक संस्कार का भी केंद्र है। बच्चों को यहां सकारात्मक माहौल प्रदान किया जा रहा है। ग्रामीण बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाना एवं उनमें अच्छे संस्कारों का बीजारोपण करने से आगे चलकर यह बच्चें देश के अच्छे नागरिक बनने के साथ उच्च पदों पर भी आसीन होंगे। राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी जयंती दीदी ने उपस्थित सभीजनों एवं विशेषकर ग्रामीण बच्चों से नियमित मेडिटेशन (राजयोग) करने एवं ओम शांति मंत्र का उच्चारण करवाया। आपने बताया कि नियमित मेडिटेशन से मन शांत और स्थिर रहता है तथा हमारा जीवन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।
निःशुल्क गणवेश एवं वस्त्र वितरित किए
इस अवसर पर मधुकर बाल संस्कार केंद्र के बच्चों एवं विहार धाम पर प्रतिदिन मंदिर में भगवान की आरती करने वाले एवं आरती में शामिल होने वाले कुल 55 बच्चों को अतिथियों ने स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति में यशवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांश भंडारी परिवार से निःशुल्क गणवेश एवं नवीन वस्त्र वितरित किए गए।
रोटरी क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया
झाबुआ में रोटरी क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले रोटरी मंडल 3040 के वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, कार्तिक नीमा, क्लब अध्यक्ष मनोज पाठक, सचिव डॉ. अंकित गुप्ता, अमित सिंह जादौन आदि का रत्नजड़ित माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस शुभ संयोग पर जिनांश भंडारी का जन्मदिवस भी उत्साहपूर्वक मनाते हुए सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
बच्चों एवं अतिथियों को माधुर्य भोज भी करवाया गया भगवान की आरती कर भोजन (प्रसादी) रखी गई
श्री विघ्नहरा विहार धाम में भगवान की आरती के बाद सभी ग्रामीण बच्चों के साथ पधारे सभीजनों के लिए भोजन (प्रसादी) रखी गई। शाम 4 बजे सद्गुरू गौशाला में सभी गौ-माताओं को भंडारी परिवार की ओर से आहार करवाया गया। वहीं रात्रि में श्वानों को डॉग फूड भी करवाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महावीर शिक्षण समिति सचिव निखिल भंडारी ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार श्री विघ्नहरा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने माना। इस दौरान ग्राम फुलमाल के ग्रामीणजनों में रामू डामोर, धन्नाभाई गमार, गीताबाई डामोर, ग्राम तड़वी भीला डामोर आदि भी मौजूद रहे।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।