आष्टा/किरण रांका
– सीहोर जिला आईसीजेएस (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित
– ई-समंस प्रणाली पर कोर्ट मोहर्रिर/मुंशी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
कार्यक्रम का उद्देश्य
कोर्ट मोहर्रिर एवं कोर्ट मुंशीयों को डिजिटल न्यायिक प्रक्रियाओं, विशेषकर ई-समंस प्रणाली में दक्ष बनाना, जिससे समंस की प्रक्रिया अधिक सटीक, सरल और समयबद्ध हो सके।
कार्यक्रम का विवरण
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 05 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीहोर के सभा गृह में कोर्ट मोहर्रिर एवं कोर्ट मुंशी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण आईसीजेएस प्रणाली के अंतर्गत ई-समंस जारी करने की प्रक्रिया पर केंद्रित था।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजय गोयल के स्वागत के साथ हुआ, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण में ई-समंस, ई-चालान, ई-अभियोजन, मेडलेपार (एमएलसी/पीएम रिपोर्ट), जेल सूचना प्रणाली एवं सीसीटीएनएस से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
सभी प्रक्रियाओं को शत-प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें समंस की तामीली भी डिजिटल रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
विशेष सहभागिता
– माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री संजय गोयल ने डिजिटल न्यायिक प्रणाली की आवश्यकता पर बल देते हुए आपसी समन्वय से इसे लागू करने का आश्वत किया ।
– जिला अभियोजन अधिकारी ने ई-प्रॉसिक्यूशन प्रणाली के माध्यम से विधिक अभिमत एवं अभियोजन कार्यों को ऑनलाइन संपादित करने की प्रक्रिया समझाई।
– सीसीटीएनएस टीम एवं न्यायालय तकनीकी विशेषज्ञों ने तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सीहोर की भूमिका
सीहोर जिला आईसीजेएस पोर्टल के तहत पायलट जिले के रूप में चयनित है। इसका उद्देश्य है:
– पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल, फॉरेंसिक एवं स्वास्थ्य विभागों के बीच डिजिटल एकीकरण
– सभी विभागों के बीच रियल टाइम डेटा साझा करना
– न्यायिक आदेशों की त्वरित तामीली सुनिश्चित करना
दिनांक 04 जुलाई 2025 को जिले के सभी डॉक्टरों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एमएलसी/पीएम रिपोर्ट को मेडलेपार पोर्टल पर ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
अभियोजन अधिकारियों के साथ बैठक में यह तय किया गया कि डायरी व विधिक अभिमत जैसे कार्य ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल के माध्यम से ही संपादित किए जाएंगे।
उपस्थिति
इस अवसर पर निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे:
– श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नोडल प्रभारी, सीसीटीएनएस
– श्री केदार सिंह कौरव, एडीपीओ
– श्रीमती पूजा शर्मा, एसडीओपी सीहोर
– श्री उपेंद्र यादव, रक्षित निरीक्षक
– सुबेदार प्राची राजपूत
– न्यायालय तकनीकी प्रशिक्षक एवं सीसीटीएनएस टीम
– कुल 55 कोर्ट मोहर्रिर एवं मुंशी, न्यायालयीन स्टाफ सहित
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई