एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत अतिथियों ने किया पौधारोपण
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन_मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस को 4 जुलाई 2025 को “स्वैच्छिकता पर्व” के रूप में सम्पूर्ण प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला झाबुआ द्वारा स्वैच्छिकता पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चैहान, जनप्रतिनिधि भानु भूरिया, पूर्व विधायक व अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, जिला प्रमुख कुटुंब प्रबोधन मुख्य वक्ता रमेश शर्मा, सामाजिक महासंघ अध्यक्ष डाॅ. नीरज राठौर एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक जगदीश मौर्य थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति कार्यक्रम में शासन के साथ कंधा मिलाकर काम किया गया है आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
जनप्रतिनिधि भानु भूरिया ने कहा कि मैं भी किसी समय में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का सचिव रहा हूं एवं परिषद के सभी कार्यों को जानता हूं। आज मैं आप सबको बधाई देता हूं कि आप गांव के विकास में भागीदार बने।
पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबर ने कहा कि आप सभी को अपने ग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने आपको यह अवसर प्रदान किया है। आप सरकार के सभी कामों में सहभागी बने एवं लोगों को उनका अधिकार दिलाए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रमुख कुटुंब प्रबोधन श्री रमेश शर्मा ने कहा कि हमने इंसान के रूप में जन्म लिया है और हमें अपने दायित्व को पहचानना चाहिए। मर्यादा व अनुशासन का भी पालन करना चाहिए। आपको समाज सेवा के कार्य के साथ-साथ लोगों में संस्कार भी पैदा करना है।
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर ने कहा कि आप सभी जन अभियान परिषद की रीड की हड्डी है एवं शासन की योजनाओं में अपनी सहभागिता करते हैं। ग्राम स्तर पर सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने मे नवांकुर संस्थाओं ,समितियो की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा के संदेश का वाचन किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर के संदेश को वीडियो के माध्यम से सुना। सभी को स्वच्छता पर्व की शपथ श्री रमेश शर्मा द्वारा दिलाई गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरण किए और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री राजेश बैरागी ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक श्री तोलिया डामोर ने माना।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक तेज सिंह देव रामा, डॉ रीना मिश्रा मेघनगर, वर्षा डोडियार थांदला, प्रवीण सिंह पवार पेटलावद, सहित नवांकुर, प्रस्फुटन समिति सदस्य, सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम मैटर्स एवं छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे
More Stories
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरा दिन ,रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण 18 जुलाई से नए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
शौर्य दल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सहप्रशिक्षण सम्पन्न
मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)पहला श्रावण सोमवार का पहला पौधा थीम पर महिला संगठनों ने किया वृक्षारोपण