मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विकास खंड मेघनगर, थांदला एवं पेटलावाद में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई
झाबुआ से_राकेश पोतदार_ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल के द्वारा विकास खंड रामा के अंतर्गत ग्राम खजूरखो, उमरकोट, कलु खोदरी देवली, आमिलपड़ा में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर आयोजित सत्रों की विजिट की।
एनमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल खजूरखो में अध्यापको एवं छात्रों से आयरन गोली के सेवन पर विस्तृत चर्चा की एवं आयरन की खोली खाने के महत्व को समझाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरकोट का चयन एनक्यूएएस हेतु किया गया है। एनक्यूएएस की तैयारियों हेतु जिला स्तरीय गुणवत्ता टीम के द्वारा एनक्यूएएस की तैयारियों की समीक्षा की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विकास खंड मेघनगर, थांदला एवं पेटलावाद में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल के द्वारा विकास खंड मेघनगर, थांदला एवं पेटलावाद में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में मुख्य रूप से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण सूचकांको पर विस्तृत समीक्षा की गईं। समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पिछले वर्ष 2024-25 को आधार मानकर गर्भवती माताओं का पंजीयन, प्रथम त्रेमास में जाँच, 4 एएनसी जाँच, हाई रिस्क महिलाओं का चिन्हांकन एवं उपचार अनमोल 2.0 पोर्टल पर करना सुनिश्चित करे। सभी गर्भवती माताओं का सिकल सेल जाँच कर पोर्टल इंट्री करना सुनिश्चित करे। साथ नवजात शिशुओं एवं धात्री माताओं की निर्धारित मापदंड अनुसार गृह भेंट करके स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करे एवं महिलाओं एवं बच्चो को हाई रिस्क होने पर उच्च संस्था पर रेफर करना सुनिश्चित करे।
एनआरसी थांदला की विजिट किया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल के द्वारा एनआरसी थांदला की विजिट की गईं। भर्ती बच्चो की माताओं को पोषण, टीकाकरण एवं स्वच्छता का महत्व बताया गया।
इस दौरान सीबीएमओ बीएस डावर थांदला, सीएबीएओ डॉ. एमएल चोपडा, प्रभारी बीएमओ डॉ. विनोद नायक, डीपीएम, सीपीएससी सलाहकार, बीपीएम, सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम इत्यादि उपस्थित रहे है।
More Stories
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरा दिन ,रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण 18 जुलाई से नए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
शौर्य दल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सहप्रशिक्षण सम्पन्न
मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)पहला श्रावण सोमवार का पहला पौधा थीम पर महिला संगठनों ने किया वृक्षारोपण