झाबुआ से- अमित सिंह जादौन-सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित गेल मुक्तिधाम समिति की बैठक का आयोजन 6 जुलाई को किया गया इसमें लगभग 10 प्रस्ताव पास करके मुक्तिधाम की सेवाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है बैठक के दौरान मुक्ति धाम की व्यवस्थाओं के बारे में समिति के सदस्यों ने विस्तृत चर्चा करते हुए अनेक विषयों पर अपनी सहमति व्यक्त की है जिसमें मुख्य रूप से आमजन से सुझाव आमंत्रित कर मुक्तिधाम का नामकरण करना, प्रत्येक 3 माह में बैठक एवं 50 वार्षिक सदस्य बनाए जाने पर विशेष जोर दिया गया
जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक राजेंद्र यादव एवं प्रवीण रुनवाल ने बताया कि काफी लंबे समय बाद गेल मुक्ति धाम समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वानुमति से 10 प्रस्ताव को पास करते हुए निर्णय लिया गया कि मुक्तिधाम की व्यवस्था देख रहे राम बदन सिंह सेंगर को सेवा के अलावा मानदेय दिया जाएगा जिसकी व्यवस्था सदस्यों एवं मुक्तिधाम समिति द्वारा की जाएगी बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि नगर पालिका की ओर से सेवा प्रदान कर रहे हैं डेली वेजेस कर्मचारियों को बदलकर नए कर्मचारी रखने का पत्र नगर पालिका को दिया जाएगा बैठक के दौरान समाजसेवी नितिन जैन धम्मानी ने प्रस्ताव रखा की मुक्तिधाम के सभी प्रकल्प एवं निर्माण संबंधी कामों में हिंदू सनातनी लोगों से ही सहयोग लिया जाए जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की है
*आमजन से सुझाव लेकर होगा मुक्तिधाम का नामकरण*
गेल मुक्तिधाम के प्रभारी नीरज सिंह राठौर एवं कमलेश पटेल ने मुक्तिधाम के नामकरण का प्रस्ताव आमजन से सुझाव लेकर करने की बात सदन में रखी जिसपर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव को पारित किया अब सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य योग्य माध्यम से लोगों के बीच में यह बात पहुंचाकर मुक्तिधाम के नामकरण का का कार्य संपादित किया जाएगा साथ ही 50 नए वार्षिक सदस्य बना कर मुक्तिधाम के कायाकल्प की योजना बनाई जाएगी बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी भी प्रकार के निर्माण या अन्य बड़े कार्यो के लिए पहले बैठक में प्रस्ताव व एस्टीमेट बनाने के बाद ही जन सहयोग से उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा मुक्तिधाम समिति के पंकज जैन मोगरा ने वोल्टेज की समस्या के कारण वाटर कूलर के सही संचालन नहीं होने पर अपनी ओर से दो किलोवाट का स्टेबलाइजर मुक्तिधाम समिति को सौंपने की घोषणा की
*प्रत्येक 3 माह में होगी बैठक*
समिति के हरीश लाल शाम्रपाली एवं अमित जैन ने बताया कि मुक्ति धाम समिति की बैठक अब प्रति 3 माह में आयोजित की जाएगी जिसमें पुराने कार्यों की समीक्षा एवं नए कार्यों के बारे में विस्तृत विचार विमर्श करके नई योजना बनाई जा सकेगी सभी नए सदस्यों को भी इस बैठक में बुलाया जाएगा एवं सुझाव आमंत्रित करके मुक्तिधाम को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए जन सहयोग लिया जाएगा
*लगेंगे दिशा बताने वाले संकेतक*
बैठक में सुधीर रुनवाल ने बताया कि मुक्ति धाम के समस्त सदस्य अच्छे भाव से कार्य कर रहे हैं आगामी दिनों में मुक्तिधाम के नए नामकरण के बाद इंदौर अहमदाबाद रोड स्थित फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के पास मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का संकेतक बोर्ड के रूप में लगाया साथी जेल के पीछे मुक्ति धाम पहुंच मार्ग एवं मुक्तिधाम स्थल पर भी होर्डिंग लगाए जाएंगे जिससे बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा इस मुक्तिधाम समिति से शहर के सर्व समाज के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा जिससे समाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत होगा
More Stories
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दूसरा दिन ,रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण 18 जुलाई से नए पंजीयन नहीं करने का निर्णय
शौर्य दल सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला सहप्रशिक्षण सम्पन्न
मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)पहला श्रावण सोमवार का पहला पौधा थीम पर महिला संगठनों ने किया वृक्षारोपण