झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की जिला स्तरीय समिति का गठन कलेक्टर श्री मती नेहा मीना के आदेश पर विभाग के उपसंचालक पंकज सावले द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के कार्यों के संबंध में 9सदस्यों की समिति का गठन किया गया जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य कार एवं डी. एम. टी. (जिला दिव्यांग केंद्र )के सदस्य डा. यशवंत भंडारी एवं पेन्सर्स एसोसियन के वरिष्ठ नागरिक पेंसनर ऐसोसिएशन केप्रांतीय उपाध्यक्ष रतन सिंह जी राठौर को अशासकीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया, यह समिति विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ वृधा आश्रम संचालन,डी.डी.आर. सी.के कार्यों की भी चर्चा कर निर्णय करेगी
8 जुलाई 2025को होगी पहली बैठक मा. कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आहूत की गईं,
आभार माना
सामाजिक न्याय विभाग की जिला स्तरीय समिति के अशासकिय सदस्य के रूप मेंमनोनीत होने पर श्री भंडारी एवं श्री राठौर ने प्रभारी मंत्री विजय शाह, जिले के मंत्री आदरणीय निर्मला भूरिया एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया का आभार प्रकट किया
कई संस्थाओं ने दी बधाई
श्री भंडारी एवं श्री राठौर के जिला स्तरीय सदस्य होने पर जिले की जिले की कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बधाई दी और साथ ही जिला कलेक्टर को धन्यवाद दिया
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।