आष्टा /किरण रांका
नगर के 52 समाज अध्यक्षों एवं सामाजिक बंधुओं ने एक बैठक का आयोजन आष्टा मानस भवन में किया गया ,जिसमें सभी समाज के अध्यक्ष उपस्थित हुए ,एवं सर्व समाज ने बैठक आहूत कर श्री अनिल श्रीवास्तव को सकल समाज का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया ,साथ ही पूर्व पार्षद श्री नरेंद्र जी कुशवाह को कार्यकारी अध्यक मनोनीत किया गया ,,आज दोनों अध्यक्ष का साफा बांध कर शुभकामनाएं पोषित की गई ,
इस अवसर पर आष्टा युवा संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ,मनीष जी डोंगरे ,विपिन जी सिंगी ,भूरा भाई मुकाती,महेश जी राठी ,सुभम कुशवाह ने दोनों को बधाई पोषित की

More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई