सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – वनमंडलाधिकारी धार अशोक सोलंकी व उपवनमंडलाधिकारी सरदारपुर एवं धार संतोष कुमार रनशोरे के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरदारपुर स्थित कौशल कॉलेज में पर्यावरण वानिकी योजना अंतर्गत 1000 पौधों का रोपण कार्य प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कौशल कॉलेज का स्टॉफ एवं 220 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही। रेंजर डॉ. शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी गुरूजनों को शुभ कामनाएं प्रेषित की गई। रेंजर द्वारा बताया गया सरदारपुर में कौशल कॉलेज के साथ-साथ शासकीय मॉडल स्कुल एवं राजेद्रसुरी महाविद्यालय में कुल 3000 पौधों का रोपण कार्य किया जाना है। पौधा रोपण की तकनीक के बारे में बताकर सभी छात्राओं, कॉलेज स्टॉफ, विभागीय अमले ने केम्पस में संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया। रेंजर द्वारा मध्य प्रदेश में वनो एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतू किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी एवं शासन के महत्वपूर्ण अभियान “एक पेड मां के नाम” एवं “वन महोत्सव सप्ताह” के बारे में अवगत कराया। पौधा रोपण के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रिन्सिपल विरेंद्र राठोड, अनिल कटारे वनपाल, अमनसिह टेगोर वनपाल, सुरेश निनामा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार जोगड़सिंह जमरा उपवनक्षेत्रपाल द्वारा
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..