—
समर्थ नायक की रिपोर्ट
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के तत्वाधान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का किलकारी एवं मोबाइल एकेडमी ऐप पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन धानी होटल निवाड़ी के सभागार में किया गया।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में आए प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जांगिड़ ने गर्भवती माता का प्रथम तिमाही में पंजीयन और गुणवत्तापूर्वक प्रसव पूर्व समस्त 4 जांचे समय पर करने के साथ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरे पत्तेदार सब्जियां और दालों का उपयोग गर्भावस्था के दौरान करने पर जोर दिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. रविंद्र पुरोहित द्वारा किया गया। उनके द्वारा किलकारी मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जैसे ही गर्भवती माता का पंजीयन अनमोल पोर्टल ऐप पर करते है, उसके बाद मोबाइल एकेडमी दवा गर्भवती माता के पंजीकृत मोबाइल पर प्रसव पूर्व जांच और देखभाल के संबंध में संदेश के माध्यम से जानकारियां प्रेषित होने लगती हैं, जिससे उन्हें सही समय पर जांच और स्वास्थय के देखभाल की जानकारियां प्राप्त होती रहती है।
एसपीएम स्वास्थय मंत्रालय श्री दिग्विजय सिंह द्वारा मोबाइल एकेडमी के उपयोग के संबंध में जानकारी साझा की गई। निवाड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल झामनानी द्वारा सभी स्वास्थय कार्यकर्ताओं से कुल और मोबाइल एकेडमी ऐप के संदेश का प्रचार सभी के बीच करने के लिए कहा गया और सही और गुणवत्ता पूर्वक सेवाएं सभी हितग्राहियों को प्रदाय करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई