सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – सरदारपुर वन अधिकारी शैलेन्द्र सोलंकी रेंजर वन परिक्षेत्र सरदारपुर को दुरभाष पर मोहनखेडा तिर्थ में अजगर होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही उनके द्वारा अजगर के रेस्क्यु हेतू दल का गठन किया जाकर दल को मौका स्थल पर भेजा गया। उक्त अजगर एक पेड पर चडा हुआ था। जिसे shri रमेश मेडा वन रक्षक द्वारा उक्त अजगर को दल सफलता पूर्वक रेस्क्यु कर दल के सहयोग से वनक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोडा गया। रेंजर शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा बताया गया की वर्ष में अभी तक लगभग 10 अजगरों का सफल रेस्क्यु किया जाकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोडा गया है। राजगढ़ क्षेत्र, रेलिया डेम, पॉवर ग्रीड के आस-पास के क्षेत्र में अजगर की संख्या पिछले कुछ समय से अधिक बडी हुई है। रेंजर द्वारा लोगो से अपील की कहीं पर भी कोई वन्य प्राणी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे। उक्त रेस्क्यु दल में अमनसिंह टेगोर वनपाल, मनीषपालसिह राठोर वनरक्षक, मनीष पंवार वनरक्षक, अकरमसिंह भुरिया वनरक्षक, सुरेंद्र सोलंकी वनरक्षक आदि सम्मिलित थे। जिनके द्वारा उक्त रेस्क्यु कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई