निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
ओरछा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक आयोजित, कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
—
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में आज ओरछा स्थित होटल बेतवा रिट्रीट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राम राजा लोक परियोजना, ओरछा में चल रहे प्रगतिरत कार्यों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री जांगिड़ ने कहा कि ओरछा ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध क्षेत्र है। आगामी समय में ओरछा को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर राम राजा लोक परियोजना का कार्य किया जा रहा है। राम राजा लोक परियोजना, जिले की एक प्रमुख विकास परियोजना है, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करना है।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ओरछा में चल रहे विभिन्न विकास एवं अनुरक्षण कार्यों में तेजी लाएं, साथ ही तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जहांगीर महल, दीवाने आम, राजा महल में चल रहे कार्य भी तय समय में किए जाएं। साथ ही राम राजा लोक फेज-2 के कार्यों को भी शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि ओरछा में किए जा रहे कार्यों से जिले की पहचान और आर्थिक विकास जुड़ा है, इसलिए सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें। इस अवसर पर इंद्रा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र से एमओयू भी साइन किया गया।
ओरछा को विश्व स्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में किया जा रहा विकसित
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी डीएटीसीसी श्री रोहन सक्सेना ने कहा कि ओरछा को विश्व स्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सड़क, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, सौंदर्यीकरण, सूचना पट्टों की स्थापना जैसे कई कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि राम राजा लोक परियोजना के अंतर्गत पर्यटन से जुड़े अधोसंरचना विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। राम राजा परियोजना पूर्ण होने के बाद पर्यटन के क्षेत्र में ओरछा तेजी से अग्रसर होगा।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि, संयुक्त संचालक (योजना) श्री प्रशांत बघेल, अधीक्षण यंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री अनूप गुप्ता, श्री संजय भटनागर, सहायक यंत्री श्री पीयूष बाजपेयी, पुरातत्व विभाग से उपसंचालक पीसी महोबिया, श्री घनश्याम बाथम, वन विभाग, नगर परिषद ओरछा, तासी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, कंसलटेंट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र