आष्टा /किरण रांका
विगत दिनो नगर के श्री महावीर स्वामी श्वेताम्बर जैन मंदिर, गंज में चातुर्मास हेतु साध्वीमण्डल का प्रवेश हुआ था जो वर्तमान में मंदिर के उपाश्रय में विराजमान है और प्रतिदिन प्रातः 9 से 10.15 तक उनके प्रवचन एवं सत्संग का लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है तथा उनके मुखारविन्द से बह रही ज्ञान की गंगा में सभी धर्मानुरागी जन डुबकी लगाकर जीवन का सार समझने की कोशिश करते हुये भवसागर से तरने का प्रयास कर रहे हैं। साध्वीमंडल में ढंक तीर्थोद्धारिका प.पू. साध्वी. श्री चारूव्रताश्रीजी म.सा. की शिष्या प.पू. साध्वी श्री नम्रव्रता श्री जी म.सा., मग्नव्रताश्रीजी म.सा. और मीतव्रता श्री जी म.सा. शामिल हैं। अपने प्रथम प्रवचन में प.पू. नम्रव्रता श्री जी म.सा. नें बताया कि हमें इस नश्वर देह को इस बार सांसारिक गहनो को छोड़कर चातुर्मासिक अलंकार से सजाना है जैसे प्रभुपूजन, प्रतिक्रमण, प्रत्याख्यान आदि से तन-मन को सुशोभित करना है। साथ ही अनंतलब्धिनिधान श्री गौतम स्वामी की प्रतिमा का विधान के साथ गुरूपूजन करते हुये उनकी प्रतिमा को भी विराजित किया गया जिसका सौभाग्य श्रीमान् सुन्दरलाल जी प्रकाशचंद जी वोहरा परिवार को प्राप्त हुआ। साध्वीवर्या नें अपने प्रवचन में समय की महत्ता को उल्लेखित करते हुये कहा कि हमें चातुर्मास का जो सुनहरा समय मिला है उसका सदुपयोग कर लेना चाहिये। समय के सदुपयोग से ही कर्मो की निर्जरा और सुनहरा भविष्य संभव है तथा समय को न तो खरीदा जा सकता है और न बीते समय में पुनः लौटा जा सकता है। लेकिन वर्तमान समय को सुधारा जा सकता है और हमें यही करना है। साथ ही साध्वीवर्या नें श्रावक जीवन के कर्तव्य से भी सभी का परिचय कराया और नमस्कार महामंत्र का लय-ताल के साथ कैसे जप करना है और जप करते समय विभिन्न मुद्रायें कैसी होनी चाहिये इसका भी विस्तृत ज्ञान प्रवचन के माध्यम से सभी बंधुओ को प्राप्त हुआ। साध्वीवर्या नें तप की महिमा का भी वर्णन करते हुये कहा कि अतृप्त और असंतुष्ट मन को नियंत्रित करने का एकमात्र साधन तप है। तप के द्वारा ही पूर्वकृत कर्मो का क्षय होता है। जिस प्रकार तंतु के बिना वस्त्र नहीं बनते हैं, शक्कर के बिना मिठाई नहीं बनती है, जमीन के बिना मकान नहीं बनता है उसी प्रकार तप के बिना कर्माे की निर्जरा नहीं होता है और कर्माे की निर्जरा के बिना मोक्ष प्राप्त करना असंभव है। अंत में शाश्वत् बहू मण्डल द्वारा नवकार महामंत्र की महिमा को बताते हुये एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई और गुरूवंदन के साथ प्रवचन का समापन हुआ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र