Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

मैहर । जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष धर्मेश घई के नेतृत्व मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता मनीष पटेल ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी युवा कांग्रेस नेता अखिल मिश्रा ने संयुक्त रूप से विस्तृत ज्ञापन कलेक्टर को सौंपते हुए नगर व ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े जनहित के कई गंभीर मुद्दों पर तत्काल जांच और ठोस कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में खासतौर पर सीवर लाइन प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण, किसान की जमीन पर उद्योग द्वारा अतिक्रमण और क्षेत्र में पुल निर्माण जैसे विषय शामिल हैं, जिनमें कथित भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता का आरोप लगाया गया है। किसान के साथ अन्याय रामलखन पटेल की भूमि पर सीमेंट फैक्ट्री द्वारा अतिक्रमण
किया गया है । ज्ञापन में बताया गया है कि सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा किसान राम लखन पटेल का मकान बिना उचित मुआवजा दिए ध्वस्त कर दिया गया, जबकि जिला प्रशासन की सहमति एवं सीमेंट उद्योग की रजामंदी से यह कार्रवाई हुई थी। कांग्रेस ने मांग की है कि किसान को नियमानुसार मुआवजा एवं पुनर्वास प्रदान किया जाए तथा दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। बाजार क्षेत्र की सड़क में अनियमितता खोखले विकास की सच्चाई सामने आ रही है ।
ज्ञापन में उल्लेख है कि मैहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क पहले से कई बार सड़क के ऊपर बनी ऊंची सड़क से लगभग एक फुट ऊंचाई की बनाई जा रही है जो वास्तु की हिसाब से भी गलत है व्यापारियों की तरफ से कांग्रेस का कहना है कि सड़क को जितनी ऊंची बनाना हो उतने फीट गहराई में खुदाई कर बनाया जाए जिससे जलभराव व अन्य दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया है कि पहले से ही जो सड़कों की ऊंचाई कम थी, उनके ऊपर सड़क बिछाई जा रही है जिससे दुकानदारों के प्रतिष्ठान नीचले स्तर पर चले जाएंगे। इससे बरसात के दौरान व्यापारियों और नागरिकों को बड़ा नुकसान होगा। कायाकल्प योजना में भ्रष्टाचार की बू स्पष्ट रूप से नजर आ रही है सरकार द्वारा शुरू की गई कायाकल्प योजना के अंतर्गत की जा रही सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण पर भी कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़कें कुछ ही माह में उखड़ने लगी हैं। इससे स्पष्ट है कि ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन की लूट हुई है। कांग्रेस ने इस पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
सीवर लाइन प्रोजेक्ट जानलेवा होता जा रहा है ।
जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का गढ़ करार दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि पूरे नगर में खुदाई के बाद रेस्टोरेशन कार्य नहीं किया गया है जिससे नागरिकों को गड्ढों, धंसकती सड़कों और दुर्घटनाओं से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है। घटिया निर्माण के चलते नई बनी सड़कों की हालत 6 महीने में ही खराब हो चुकी है, जिससे साफ होता है कि गुणवत्ता से समझौता किया गया है। कांग्रेस ने पूरे प्रोजेक्ट की तकनीकी ऑडिट और CBI जांच की मांग की है। टमस नदी पर पुल निर्माण की दरकार है ज्ञापन में ग्राम खैर के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग का जिक्र करते हुए बताया गया कि टम्स नदी पर आज भी पुल का अभाव है, जिससे विद्यार्थियों, किसानों और मरीजों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस ने बताया कि 2023 में पुल निर्माण के लिए सर्वे भी किया गया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब जबकि क्षेत्र में सड़कें बन रही हैं, पुल का निर्माण भी कराया जाए।
धर्मेश घई ने कहा कि जनता के हक़ की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे ज्ञापन सौंपने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि यह सिर्फ दस्तावेज़ नहीं, बल्कि जनता के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार की चार्जशीट है। यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनहित की लड़ाई लड़ेगी।