सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर -राजोद के समिपस्थ गांव आंनदखेडी मे नदी किनारे 6 मोरो की मौत राष्टि्य पक्षी की मौत पर ग्रामीणो की सुचना पर वन विभाग,पशु चिकित्सा विभाग ने पहुचं कर मौका मुआयना किया एंव पोस्टमार्टम कर ग्रामीणो की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया। शुरूआती जांच के बाद वन विभाग एसडीओ शैलेन्दृ चौहान द्वारा बताया गया की वहा पर कुछ दाने पाए गये है इसकी जांच जारी है और आस पास सर्चिग की जा रही है की और भी किसी पक्षी की मौत तो नही हुई है। वन विभाग के एसडीओ चौहान ने बताया कि वर्तमान में जो जांच जारी है जो हम को ग्रामीणों ने सुचना दी की 6 मोरों की मौत हुई है उसके बाद वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग ने जांच कर पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..