कटनी के बिलहरी ग्राम बड़खेरा से जबलपुर की स्पेशल टीम ने नकली नोटों के तस्कर को दबोचा जिसमे 156400 के नकली नोट जप्त किये
विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव के द्वारा मध्य प्रदेश एसटीएफ की समस्त इकाइयों को नकली नोटों को चलन में आने से रोकने के निर्देश के परिपालन में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन चौधरी , पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में इकाई प्रभारी संतोष तिवारी इकाई जबलपुर के नेतृत्व में नकली नोटों को चलन से रोकने हेतु एक टीम का गठन किया गया था उक्त टीम के द्वारा ग्राम बरखेड़ा चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी अंतर्गत आरोपी कृष्ण कुमार लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी जिओ टावर के पास ग्राम बरखेड़ा जिला कटनी के पास से ₹500 के 201नकली नोट ₹200 के 226 नकली नोट एवं ₹100 के 107 नकली नोट कुल 534 नकली नोट कीमती 156400 तथा एक दो पहिया वाहन वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल आरोपी की दुकान से एक लैपटॉप प्रिंटर आदि जप्त किए गए उक्त कार्यवाही निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर ,निरीक्षक निकिता शुक्ला, उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक विनय कोरी, प्रधान आरक्षक अंजनी कुमार पाठक ,आरक्षक राहुल रजक ,रूपेश राय, नीलेश दुबे ,गोविंद सूर्यवंशी एवं राहुल रघुवंशी द्वारा संपन्न की गई उक्त कार्यवाही में मुखबीर से जानकारी एवं मुख्य भूमिका उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा की रही ।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश