आपका गणतंत्र पार्टी
कोर कमेटी की बैठक में शेषमणी पटेल को प्राथमिक सदस्यता से हटाया गया एवं 6 वर्षों के लिए निष्कासित
————————————
आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय कार्यालय शास्त्री कॉलोनी बैंकट वार्ड 13 कटनी मध्यप्रदेश में आपका गणतंत्र पार्टी की अति आवश्यक बैठक राष्ट्रीय कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी डी बर्मन जी की अध्यक्षता में एवं और कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
1- एडवोकेट रणविजय सिंह वर्मा एवं एडवोकेट शेषमाणि पटेल के द्वारा सोशल मीडिया, में व्यक्तिगत रूप ,से लोगों से संपर्क कर पार्टी और पार्टी के सदस्यों, पदाधिकारी के ऊपर अनावश्यक छवि धूम्र करना और पार्टी को नुकसान पहुंचाना
2- दिनांक 3 जून 2025 को स्थापना दिवस समारोह पस्चात सामान्य सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रणविजय वर्मा के द्वारा दो कार्यकाल पूर्ण होने एवं पार्टी संविधान के आधार पर समय पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित अनुमोदित किया गया
3- दिनांक 3 जून 2025 के बाद एडवोकेट रणविजय सिंह वर्मा एवं एडवोकेट शेषमणि पटेल पार्टी के किसी भी पद में नहीं है इसके बाद भी लगातार सोशल मीडिया में पत्राचार एवं लोगों से फोन पर भ्रामक और अनर्गल बातों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो की पार्टी के अनुशासनहीनता कि श्रेणी में आता है
4- एडवोकेट शेषमणि पटेल के द्वारा पार्टी के निर्वाचित पदाधिकारी सदस्यों के ऊपर महिला कार्यकर्ताओं के साथ गलत आचरण की नियत एवं आभद्रता पूर्ण व्यवहार किए जाने का औचित्य हीन आरोप लगाया गया है जो की बैठक में इस प्रकार का कोई भी व्यवहार एवं वातावरण परिलक्षित नहीं हुआ था उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा ना देखा गया ना सुना गया यह एक तत्वहीन और बिना आधार आरोप है
5- एडवोकेट शेष मणी पटेल एवं एडवोकेट रणविजय सिंह वर्मा को दिनांक 22 जून 2025 एवं 20 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय कार्यालय कटनी में राष्ट्रीय कोर कमेटी के माननीय अध्यक्ष महोदय जी की अध्यक्षता एवं कोर कमेटी के साम्मानीय सदस्यों के द्वारा रखी गई मीटिंग में बुलाया गया जिसमें उक्त दोनों को फोन करके एवं व्हाट्सएप मैसेज और पोस्ट ऑफिस से पत्र भेजकर के माध्यम से सूचित किया गया किंतु आप दोनों के द्वारा मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए क्यों न एडवोकेट शेषमणि पटेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं गलत जानकारी को भ्रामक रूप से प्रचारित करना पार्टी को भी खंडित करने की सुनियोजित साजिश के कारण एडवोकेट शेष मणि पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को 6 वर्षों के लिए हटाए/ पृथक / निष्कासित/ किया गया है।
यह आदेश सर्वसम्मति से कोरम पूरा होने पर पारित किया गया।
More Stories
रवि टी स्टाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाल सिलेंडर हो रहा प्रयोग वेंडरो को 20% में देता है ब्याज से पैसा बिना लाइसेंस के
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निमास में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम
महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड, निषाद स्कूल के नवीन शाला भवन का किया निरीक्षण शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर नवीन शाला भवन में कक्षाएं संचालित करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत 5 विद्यार्थियों को किया साइकिल का वितरण पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश