विश्व हिन्दू परिषद जिला अभ्यास वर्ग संपन्न..
जैसा कि आप सभी को विदित हैँ कि विश्व हिंदू परिषद प्रांत के आदेश अनुसार सभी जिले में एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग लगाना तय हुआ था इस निमित्त कटनी जिले का अभ्यास वर्ग विगत दिवस विष्णु वेद विद्यालय में संपन्न हुआ…..!!
जिसमें संगठन विस्तार,समिति निर्माण,आने वाले प्रमुख कार्यक्रम जैसे बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा, अखंड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस वृहद रूप रेखा तैयार की गई,सभी जिला पद अधिकारियो को समिति निर्माण की दृष्टि से एक खंड एवं ग्राम की जबाबदारी दी गई…
वर्ग का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने श्री राम दरवार मे पुष्पमाला अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया यह पूरा वर्ग 7 सत्रों मे सम्पन्न हुआ जिसमे विधिबत सांगठनात्मक चर्चाये, संगठन मन्त्र अभ्यास, संगठनात्मक जानकारी, संगठन के कार्यक्रमों को खंड एवं ग्राम स्तर तक मानाने रूपरेखा इत्यादि पर जोर रहा..
बैठक मे अपेक्षित जिला नगर प्रखंड खंड स्तर के सभी दायित्वबान कार्यकर्ता उपस्थित रहे…!!
प्रेषितकर्ता :- राहुल दुबे जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद कटनी
More Stories
कटनी की सड़कों पर चलती लापरवाही — नाबालिग चला रहे ई-रिक्शा, यातायात पुलिस मौन…..?
यूनियन बैंक मैनेजर और टॉडलर्स अकादमी को नगर निगम का गंभीर नोटिस यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रीय पार्षद बिट्टू इनके खिलाफ दर्ज कराएंगे एफ आई आर
नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा किए जा रहे निराकरण के प्रयास नाला कवरिंग का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री को दिए निर्देश