झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज महिला पुलिस बल झाबुआ एवं महिला नगर सुरक्षा समिति द्वारा राजवाड़ा चौक झाबुआ पर एक भव्य नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और महिला नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली। शपथ ग्रहण के पश्चात देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं, जिसने कार्यक्रम को प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरा बना दिया।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने पुलिस लाइन झाबुआ से नशामुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर राजवाड़ा तक पहुँची। रैली में बैनर और पंपलेट्स के माध्यम से नागरिकों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, एसडीओपी श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी श्री आर.सी. भास्करे, ब्रह्माकुमारी संस्था एवं गायत्री परिवार के सदस्य, पत्रकार बंधु और बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रही।
इस अभियान के तहत झाबुआ पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी लगातार नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज के इस अभियान में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने केशव इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।