झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _केशव विद्यापीठ में आज विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड शिवाजी” पैक “के कब बालकों एवं रानी दूर्गावती “फ्लाॅक “की बुलबुल बालिकाओं द्वारा संस्था प्रधान श्रीमती वंदना नायर, श्रीमती मनीषा डोडियार एवं श्री नरेन्द्रसिंह पंवार का स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर कब मास्टर शुभव राव द्वारा संस्था संचालक एवं भारत स्काउट गाइड जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र बैरागी, जिला सह सचिव श्री प्रदीप कुमार पंड्या को स्कार्फ पहनाकर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था संचालक एवं भारत स्काउट गाइड जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कार्फ दिवस स्काउटिंग के सकारात्मक प्रभावों को समाज में प्रदर्शित करने का एक तरीका है और यह दिखाता है कि स्काउट कैसे समाज के लिए उपयोगी हो सकता है।
उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र बैरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कार्फ स्काउटिंग की भावनाओं को उजागर करता है। यह दुनियाभर के स्काउट को एक साथ लाता है तथा उनकी भावनाओं को मजबुत करता है।
जिला सह सचिव श्री प्रदीप कुमार पंड्या ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्कार्फ दिवस युवाओं को स्काउटिंग में शामिल होने और इसके मूल्यों को अपनाने के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करता है।
संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्कार्फ दिवस प्रतिवर्ष 1 अगस्त को मनाया जाता है। यह स्काउटिंग आन्दोलन का महत्वपूर्ण दिन है। यह दिन स्काउट्स को अपने स्कार्फ पहनने और स्काउटिंग के मूल्यों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
कब मास्टर श्री शुभम राव ने विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया कि स्काउट हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान करता है। स्काउट में स्काउटर को पहनाये जाने वाला स्कार्फ स्काउट की पहचान एवं गौरव का प्रतिक है तथा स्कार्फ स्काउटिंग की भावना एवं लोक कल्याण के लिए हमें प्रेरित करता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन कब मास्टर श्री शुभव राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार श्रीमती शची भार्गव द्वारा व्यक्त किया गया।
More Stories
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बनाते 06 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री ने निःशुल्क शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की