*चोरो की पुलिस को खुली चुनौती : 12 घंटे के भीतर लुट व चोरी की तीन वारदातो को दिया अंजाम,नमो इलेक्ट्रिक पर शटर उचकाकर की वारदात*
राजोद से राहुल राठौड़
राजोद। राजोद थाना क्षेत्र मे बीती रात्रि मे 12 घंटे के भीतर चोरो ने लुट एंव चोरी की तीन वारदातो को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।बरमंडल-लाबरिया मार्ग पर जहा शनिवार रात्रि मे 8.30 बजे बाइक सवार दंपति के साथ कट्टा अड़ाकर लुट की वारदात को अंजाम दिया तो राजोद मे सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर नमो इलेक्ट्रीक की दुकान पर शटर उचकाकर कॉपर वायर,स्क्रैप एंव गन मेटल चुरा लिये यही नहीं झिझोटा मार्ग पर लखन बैरागी एंव बद्रीलाल कावलिया की भैस भी चोरो ने चुराकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकी पुलिस सक्रियता के साथ चोरो का पता लगाने मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर दीपक अटोलिया की नमो इलेक्ट्रीक के नाम से दुकान है यहा पर चोरो ने शटर उचकाकर कापर वायर,स्क्रैप एंव गन मेटल चुरा लिया। घटना का पता सुबह करीब 7 बजे लगा जब दुकान के पीछे मालिक के घर का दरवाजा बहार से लगा हुआ था उन्होने परिचीत को फोन कर बुलाया और दरवाजा खोलने को कहा जब वह आया तो देखा की दुकान का शटर उचका हुआ है। चोरो ने वारदात के दौरान घर का दरवाजा बहार से लगा दिया था। दुकान संचालक को सुचना दी घटना की जानकारी मिलते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुॅचा मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया।कल हाट बाजार में एक ग्रामीण का मोबाइल चोरों ने जैब से निकल लिया जिसका विडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
वही झिझोटा मार्ग पर किसान लखन बैरागी एंव बद्रीलाल कावलिया की भैस चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है।
इस प्रकार चोरो ने 12 घंटे के भीतर चोरी एंव लुट की तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। हालांकि पुलिस भी तत्परता के साथ चोरो का पता लगाने मे जुट चुकी है।
More Stories
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश
बच्चों का स्वास्थ्य ही सच्चा धन है – देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर