शासकीय विद्यालय में विधायक ने किया विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण : सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ता- विधायक ग्रेवाल
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – बरमंडल संघर्ष ही सफलता के दरवाजे खोलता है। विद्यालय ही वह स्थान है जहां छात्र छात्राओं का भविष्य निर्माण होता है। हर माता पिता अपने बच्चों को आशा अपेक्षा से भेजते है कि आप आगे चलकर उनका नाम रोशन करेंगे। आप सभी विद्यार्थी गुरू शिष्य परंपरा का निर्वहन बरकरार रखना। सफलता के शिखर पहुंचने के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ता है आप संघर्ष से घबराए नहीं और आत्मविश्वास के साथ प्रयास कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे। उक्त उद्गार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल में बुधवार को निः शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने छात्र छात्राओं से व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल , सरपंच शंकरलाल मेडा , शंकरदास बैरागी , प्रभारी प्राचार्य यशवंतसिंह सोलंकी, अनिल राठौड़, रामचन्द्र गोस्वामी,मोहनलाल गुर्जर,डॉ गोवर्धन सालेचा,सहित अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन , माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में एक मांग पत्र विधायक को सौंपा गया जिसमें विद्यालय की अधूरी बाउंड्रीवाल , पेयजल के लिए मोटरपंप , साइकिल स्टैंड , बालिकाओं के लिए छात्रावास , एक्टिविटी हॉल , प्रार्थना स्थल पर सीसी या पेवर्स, छात्रों के लिए शौचालय निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी गई साथ ही ग्राम पंचायत के पंच मनीष पंवार ने विद्यालय में स्थायी प्राचार्य व शिक्षकों की कमी की मांग विधायक प्रताप ग्रेवाल के समक्ष रखी। विद्यार्थियों की मांग पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पेयजल के लिए तत्काल पीएचई विभाग से चर्चा कर ट्यूबवेल हेतु मोटरपंप उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि विद्यालय की अधूरी बाउंड्रीवाल स्वीकृत हो चुकी है शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विधायक द्वारा शेष मांग के लिए सरकार से पत्र के माध्यम से पूर्ण करवाने हेतु आश्वस्त किया। बाहर गांव से आने स्कूली बच्चों को निः शुल्क साइकिल वितरण की गई जिसमें विद्यालय के 40 छात्राओं और 68 छात्रों सहित कुल 108 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक ब्रजलाल अग्निहोत्री ,महेश कुमार सोनी,प्राथमिक शिक्षक रश्मि दीक्षित, रीना वर्मा,अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित,अमृतलाल मारू,दिलीप मारू,शैलेंद्र पंवार, सुरेश मुजाल्दा,उमा गोस्वामी,आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक अनिल कुमार मारू ने किया ओर अंत में आभार अतिथि शिक्षक अमृतलाल मारू ने माना।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..