निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
निवाड़ी – सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए
जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता समय सीमा (टीएल) बैठक आयोजित
—
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत निवाड़ी श्री रोहन सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारी-वार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। साथ ही आयुष्मान कार्ड, फूड ई-केवाइसी, न्यायालयीन प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री, तहसील स्तर पर ई-ऑफिस लागू करने एवं अन्य मुद्दोें पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में श्री सक्सेना ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की अधिकारी एवं विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की रेंकिग में बेहतर स्थान पर आने के लिए सभी अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाएं, अधिक से अधिक कैंप लगाकर इस कार्य को तेजी से करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों के जबाव तय समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों से आए पत्रों के उत्तर भी जल्दी भेजें। इसके साथ ही सीएम हाउस, सीएम मॉनिट, आयुक्त महोदय एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों के जवाब भी समय-सीमा में भेजें।
बैठक में श्री सक्सेना ने ई-ऑफिस प्रणाली व्यवस्था पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाईन करना चाहती है। डिजिटलाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। साथ ही डिजिटलाइजेशन के अभियान को आज के युग में पारदर्शिता की दृष्टि से और कार्यों की तत्परता की दृष्टि से आवश्यक मानते हैं। यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है। बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली को जिला के साथ तहसील स्तर पर सभी कार्यालयों में जल्द से जल्द लागू कराएं
बैठक में श्री सक्सेना ने कहा कि सभी नगरीय निकाय के सीएमओ धारणाधिकार के प्रकरणों की सूची तैयार कर लें और निश्चित समय अवधि में इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच की पेंडेंसी भी जल्द से जल्द खत्म करना सुनिश्चित करें। फूड- ईकेवाईसी का कार्य जल्दी से जल्द करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शासकीय स्कूलों में किताबों का वितरण एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर कलेेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ एवं विभागोें के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..