प्रियंका माली की रिपोर्ट
जयपुर
सर्व हिताय सेवा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर में भव्यता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गोपाल जी शर्मा, विधायक (सिविल लाइंस, जयपुर) थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उमेश जी मिश्रा (भूतपूर्व डीजीपी), श्री श्री 1008 महेंद्र विष्णु दास जी महाराज, डॉ. बी. आर. बागड़िया, एवं श्री मेवाराम चौधरी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता प्रसाद दिनेश शर्मा जी ने की। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें विशेष रूप से:उमेश पांडे (सचिव),संगीता पांडे (कोषाध्यक्ष),विजय शर्मा (उपाध्यक्ष),विश्वनाथ प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष),विष्णु दत्त शर्मा (वित्त मंत्री),विजेंद्र सिंह (संगठन मंत्री),देवेंद्र पांडे (सांस्कृतिक मंत्री)चंदुराम यादव (कानून मंत्री),केदार नारायण दुसाध (सक्रिय सदस्य)
ओमप्रकाश गुप्ता (सक्रिय सदस्य)डॉ. मनीष यादव (संरक्षण),बिना सिंह (संरक्षण),महिला प्रकोष्ठ से:प्रियंका माली (अध्यक्ष)रूपाली शर्मा, आशा सिंह, पूजा सैनी आदि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, सम्मान समारोह एवं धार्मिक प्रवचन आदि का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..