महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
महाराष्ट राज्य के जिला गडचिरोली
आष्टी पोलिस स्टेशन में बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव का आयोजन गणेश चतुर्थी समारोह पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा किया गया था। भव्य स्थापना और पूजा-अर्चना ने श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की और बड़े जोरों-शोरों से पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक लगन से समारोह में सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया और गणपति बप्पा के स्वागत में बैंड बाजा के साथ धूमधाम से रेली निकाली गई। इससे पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया। एकता और भाईचारे की भावना यह उत्सव न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को सशक्त करता है, लोगों में एकता और भाईचारे की भावना को भी गहरा करता है। इस प्रयासों से यह पर्व आनंदमय और यादगार साबित हुआ। आमजन में उत्सव के समय शांतता और सुव्यवस्था करते हुए । कुछ असमाजीक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना होने की संभावना रहते । गावस्तर पर सभी पुलिस पाटील को पोलिस स्टेशन को सूचीत करने के निर्देश दिए है । उस्तव के समय शांतता और सुव्यवस्था बनी रही इसलिये सभी अधिकारी और पुलिस सहकर्मी दिन- रात पेट्रोलिंग रहते है । जनता का जनसैलाब देख कर हर जगह यातायात में लोगों ट्रॉफीक समस्या ना हो इसलिये ट्रॉफीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में ट्रॉफीक पोलिस प्रताप तोरगावार, गणविर मैंडम , गजानन घुट्टे, और संजय राठोड द्वारा जिम्मेदारी निभा रहे हैं ।
बहोत से पुलिसकर्मियों को कर्त्यव का निर्वाहन करते हुए अपने परिवार से दुर रहते है । समाज का एकजिम्मेदार नागरिक होने साथ के आमजन की तरह श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करने की सभी की आस्था होती है। सभी के भावनाओ का सन्मान करते हुए ।
पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे, API श्री मदन म्हके सभी PSI और पोलिस सहकर्मी द्वारा पोलिस स्टेशन में गणेश जी मूर्ती स्थापित कर हर साल गणेश चतुर्थी का उस्तव मनाया जाता है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..