आष्टा/किरण रांका
शुक्रवार 29 अगस्त को श्री श्वेतांबर जैन समाज द्वारा सिद्धितप के तपस्वियों का वरघोड़ा, बहुमान एवं पारणा के साथ ही मानस भवन परिसर में सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम आयोजित किया है। गुरुवार की दोपहर में सभी 14 तपस्वियों द्वारा चौबीसी का बुलावा श्री महावीर स्वामी मंदिर गंज के उपाश्रय में साध्वी नम्रव्रता श्रीजी मग्नव्रता श्रीजी एवं मीतव्रता श्रीजी के पावन सानिध्य में हुआ। जिसमें शास्वत बहू मंडल ने भक्ति करते हुए नृत्य कर उपस्थित मातृ शक्तियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंद्र देवता ने बहुमान किया तपस्वियों का
साध्वी नम्रव्रता श्रीजी ठाणा 3 की प्रेरणा से नुरांश श्रीश्रीमाल,यश मेहता,पराग धाडीवाल,उमेश श्रीश्रीमाल,कु.नेहल सुराणा,कु. कृतिका वोहरा, सोनम देशलहरा, शैफाली देशलहरा, प्रमिला श्रीश्रीमाल, हीरा ललवानी, साधना वेदमुथा, संगीता सुराणा, सुनीता कटारिया, अरुणा कोचर तपस्वियों ने कठोर तपस्या की। गुरुवार 28 को सभी तपस्वियों ने साध्वी नम्रव्रता श्रीजी आदि के सानिध्य में चौबीसी भजन बुलावा कराया था।उसी दौरान इंद्र देवता ने भी पानी बरसाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ तपस्या करने वालों का सम्मान किया। श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ, आगमोद्वारक चातुर्मास समिति एवं श्री महावीर स्वामी गंज मंदिर समिति ने समाज जनों से आग्रह किया कि 29 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे सिद्धितप के तपस्वियों का वरघोड़ा श्री नेमिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर किला से साध्वी नम्रव्रता श्रीजी आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में निकाला जाएगा उसमें सभी शामिल हो।जो पुरानी सब्जी मंडी से बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार,गंज मंदिर,सुभाष चौक, अदालत चौराहा से श्री सीमंधर जिनदत्त धाम दादावाड़ी होते हुए कॉलोनी चौराहा, गल चौराहा होते हुए मानस भवन पहुंचेगा। तत्पश्चात सभी तपस्वियों का बहुमान कर पारणा कराने के बाद सभी एक – दूसरे से सामूहिक क्षमापना करेंगे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..