आष्टा/किरण रांका

गोविंद मालवीय ,नकुल प्रजापति दोनों विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने से आष्टा का सांदीपनी सी एम राइज स्कूल प्रदेश के टॉप टेन स्कूल में शामिल हो गया है , नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि शैक्षणिक जगत में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से आष्टा का सिर ऊंचा हुआ है , स्कूल के दोनों विद्यार्थियों तथा प्राचार्य सहित समस्त शैक्षणिक स्टॉफ को पूर्व नपाध्यक्ष ने बधाई दी है और कहा कि शिक्षा से स्थाई ऊंचाई मिलती है , उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है अपने अपने बच्चों बच्चियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देवें। ताकि उनका भविष्य सुनहरा बन सके।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां