*रणछोड़ राय मंदिर पर मद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बहुत धूम धाम से मनायाराजोद- श्री रणछोड़राय मंदिर प्रांगण मे चल रही श्री मद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया । कथा प्रवक्ता पंडित डॉ राजेन्द्र किशोर ने इस अवसर पर प्रवचन के माध्यम से ये बताया कि जो मुसीबतों में भी मुस्कराय, सुदर्शन चक्र के होते हुए भी हाथ मे मुरली धारण करे, पहले ही अपराध पर भस्म कर सकने की योग्यता होते हुए भी 100 बार अपमानित होना स्वीकार करले, सम्पूर्ण जगत का स्वामी होने के उपरांत भी गैया चराये व गांव के ग्वालो के साथ माखन रोटी खाये, वो है श्री कृष्ण !
श्री कृष्ण की इन लीलाओ से यदि हम कुछ सिख कर उस ज्ञान को अपने जीवन में उतार लेवे तो यही उनके जमन्दिन पर उनको हमारी सच्ची भेंट होगी। श्री कृष्ण के अवतार एवं लीलाओ के गहन रहस्य पर प्रकाश डाला गया एवं सभी भक्तो को उनके अवतरण पर हार्दिक बधाई दी गई।
सभी श्रद्धालुओं ने हल्दी, कुमकुम, पुष्प की पंखुड़ियों, नृत्य एवं भक्ति गीतों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के अवतरण का स्वागत किया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..