झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल (प्रि-प्राइमरी) में दिनांक 28 अगस्त 2025, गुरुवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।प्री-नर्सरी एवं नर्सरी के नन्हें बच्चों ने रंगों से स्पंज डैबिंग द्वारा गणपति जी की आकृति बनाई।एल.के.जी. कक्षा के बच्चों ने पीपल के पत्तों की छाप से भगवान गणेश की आकर्षक आकृति तैयार की तथा
यू.के.जी. कक्षा के बच्चों ने अपनी नन्हीं कलाकारी का परिचय देते हुए पेपर कप से गणपति बप्पा की सुंदर प्रतिमा तैयार की।
पूरे विद्यालय में बच्चों की मासूमियत और भक्ति भाव से वातावरण भक्तिमय हो उठा। एलकेजी के बच्चों द्वारा गणपति वंदना ने समारोह की शोभा और भी बढ़ा दी।
विद्यालय के संस्थापक डॉ लोकेश दवे एवं प्राचार्य डॉ रितेश लिमये ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं बल्कि उनमें भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं त्योहारों के प्रति गहरा जुड़ाव भी उत्पन्न करते हैं।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।