नागरिकों को गणेश प्रतिमा विसर्जन की सुविधा हेतु दो सुसज्जित वाहन विभिन्न मार्गों में दे रहे सेवाएं
नागरिकों से सुविधा का लाभ प्राप्त करने निगम प्रशासन की अपील
कटनी। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा गणेश विसर्जन पर्व पर नागरिकों को गणेश प्रतिमा विसर्जन की सुविधा प्रदान करने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर दो सुसज्जित वाहनों में कृत्रिम कुंडों का निर्माण कराया जाकर नगर के विभिन्न मार्गों में प्रतिमा विसर्जन की सुविधा प्रदान की जा रही है।
नागरिकों की सुविधा हेतु दो सुसज्जित 709 बग्घी वाहनों में निर्मित कृत्रिम कुंड के शुद्ध जल में प्रतिमाओं का विसर्जन कर नागरिक गण जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे है। नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से एक वाहन नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में तथा दूसरा सुसज्जित वाहन माधवनगर क्षेत्र में नागरिकों को प्रतिमा विसर्जन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने नागरिकों से नगर निगम के इन सुसज्जित वाहनों में प्रतिमाओं के विसर्जन का लाभ प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग