झाबुआ से _राकेश पोतदार _श्री गुरु वशिष्ठ ब्राह्मण समाज राणापुर की एक वृहद बैठक का आयोजन शिवाजी चौक गीता भवन मंदिर राणापुर में किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ, युवा ओर मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने आराध्य भगवान श्री परशुराम जी का भव्य मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि ब्राह्मण समाज के सभी परिवार से लेना और मंदिर निर्माण हेतु निर्माण समिति द्वारा मंदिर निर्माण कार्य को पारदर्शिता करने की योजना पर चर्चा करना था, मंदिर निर्माण हेतु ब्राह्मण समाज के सभी उपस्थित समाज जनों ने अपने आराध्य देव के लिए बड़ी दान राशि का समर्पण किया एक दिन में समाज की जाजम पर 21,35,222 rs इक्कीस लाख पैंतीस हजार दो सो बाविस रुपए मंदिर निर्माण हेतु समर्पण उपस्थित परिवार जनों की ओर से किया गया और यह भी तय किया गया कि जो परिवार कुछ कारण वश बैठक में उपस्थित नहीं हुए उनके घर पर भी मंदिर निर्माण हेतु दान राशि लेने मंदिर निर्माण समिति ओर ब्राह्मण समाज के युवा जाकर सहयोग का निवेदन करेंगे, इस अवसर पर सभी समाज जनों ने सामूहिक रूप से ब्राह्मण समाज के संरक्षक प हरिओम जी दवे का फूल माला, शाल ओर श्री फल से अध्यक्ष रवि भाई शर्मा ओर सभी समाज जनों ने मिलकर सम्मान किया ओर समाज को मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान के लिए आभार भी व्यक्त किया, बैठक की शुरुआत में प. ललित जी दवे ने शास्त्र के अनुसार मंदिर निर्माण हेतु समर्पण करने का क्या लाभ होता हैं शास्त्र सम्मत समाज जन को बताया, उसके पश्चात नीलेश दवे ने बैठक का संचालन करते हुए समाज जन को समर्पण करने का आव्हान किया ओर एक बड़ी राशि का समर्पण सभी समाज जनों ने किया, आगे समाज जन शुभ मुहूर्त देखकर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम करेगा और जल्द से जल्द प्रभु कृपा से मंदिर निर्माण करेगा ऐसा संकल्प भी समाज जन ने लिया , इस बैठक में वरिष्ठ श्री कृष्ण कांत जी पाठक, कैलाश जी गर्ग, रमाकांत जी आचार्य, निशिकांत जी जोशी, जितेंद्र जी बादल, भानु कुमार जी पंड्या, भीम जी दवे, मनोहर जी दवे, पवन जी दवे, दिलीप जी उपाध्याय, सुरेश जी दवे गोपाल जी चतुर्वेदी, डाया लाल जी जोशी, रवि जी शर्मा, गोपाल जी दवे, गिरीश चंद्र जी शर्मा, दिनेश चंद्र जी दवे, विनोद जी पंड्या, धर्मेंद्र जी पंड्या, राकेश जी जोशी , पीयूष जी उपाध्याय,मुकेश जी दवे, उमेश जी दवे और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान युवा सदस्य उपस्थित हुए इस बैठक में उपस्थित सभी समाज जन का आभार गुरु वशिष्ठ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बैठक के अंत में माना
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।