*मुख्यमंत्री ने भेंसोला में बन रहे पार्क का हेलीकॉप्टर से किया अवलोकन बैठक लेकर तैयारी के दिए निर्देश*
17 #सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी आएंगे भैंसोला
राहुल राठौड़
धार- बदनावर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भैंसोला पहुंचे। यहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पार्क में बने हेलीपैड पर उतरे। जहां केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत नीलेश भारती, भाजपा के संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, ग्राम पंचायत सरपंच पुरषोत्तम धाकड़ व भाजपा नेता शेखऱ यादव आदि ने आगवानी की। इसके पहले हेलीकॉप्टर से ही उन्होंने पूरे पार्क क्षेत्र में घूमकर अवलोकन किया। ततपश्चात सीधे पार्क में बैठक स्थल पहुंचे।
बैठक में धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, इंदौर जिले के अपेक्षित विधायक व सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत प्रमुख नेता मौजुद थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा यह पार्क बदनावर ही नही पूरे मालवा व निमाड़ क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारा खोया हुआ कपास उत्पादन का दौर पुनः अस्तित्व में लौटेगा। इस पार्क के निर्माण से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व 3 लाख से जयाजा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 20 हजार करोड से अधिक के निवेश प्रस्ताव आ चुके है। हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के दिन बदनावर हमारे बिच सौगात देने आ रहे। सभी आसपास के जिलों के लोगो को इस पार्क से लाभ मिलेगा।
आसपास जिले के लोग भी होंगे शामिल,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उस दिन सेवा पखवाड़े की शुरुआत भी करेंगे। सभी लोग बड़े आयोजन की तैयारी में जुट जाए। हीतानंद शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री का दौरा मध्य प्रदेश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस काम में सभी भाजपा के कार्यकर्ता सक्रियता से जुट जाएं। संगठन की दृष्टि से आयोजन को सफल बनाने के लिए भाजपा के संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती को प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आदिवासी अंचल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मित्रा पार्क की सौगात देना आदिवासी भाइयों के लिए गर्व की बात है। लघु एंव सूक्ष्म विकास मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि बदनावर जैसे क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात मिलना पूरे मालवा व निमाड़ के क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। मंच पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया व भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती आदि भी मौजूद थे। बैठक का संचालन जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। आभार प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने माना।
20
एकड़ में बन रहा डोम,
2158 एकड़ क्षेत्र में यह पार्क विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव यहां निवेशकों से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी निवेशकों को कार्यक्रम में भूमि हस्तांतरण के लेटर देंगे। इसके साथ ही वे फेक्ट्री निर्माण का भूमि पूजन भी करेंगे। पार्क में डोम निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही है। करीब 20 एकड़ क्षेत्र में वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है। वहीं 6 हेलीपेड बनाए जा रहे। तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित रहेंगे। बाकी मुख्यमंत्री व अन्य के लिए बनाए जा रहे। कार्यक्रम में एक लाख लोग शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा में करीब 3000 जवान तैनात रहेंगे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..