महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव में श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन में ट्रॉफीक पुलिस द्वारा सद्भावना का संदेश.7…
आमजन में जहा भक्ती भाव से अन्य राज्य से महाकाली मंदीर (चौडमल्ली)
में भाविक लोग आते है । लेकिन कुछ
असामाजिक लोगों के रहते श्रद्धा स्थान पर नशा करके लोगों की परेशानी बढ़ रही है । समय रहते धुप- बारिश- थंड सभी प्रतिकुल परिस्थिती में लोकसेवा हेतू महाराष्ट्र पुलिस जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाहन करते हैं। बावजूद लोगों द्वारा पुलिस के प्रति नाराजगी जताई जाती है । नशा करके गाडी चलाना । ट्रॉफीक नियमोंका पालन न करना । सिट बेल्ट का उपयोग न करना, हेल्मेट न पहनना । ट्रॉफीक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गये सूचना का पालन न करना । ज्यादातर सड़क दुर्घटना नशा करके गाडी चलाना से होते हैं। इस पहल के चलते ट्रॉफीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में प्रताप तोगरवार,गणवीर मैंडम,संजय राठोड, गजानन घूट्टे, सड़क सुरक्षा में आमजन के लिए दिन- रात पेट्रोलिंग कर लोगसेवा में उप्लब्ध हैं । साथ हि sp महोदय श्री नीलोत्पल और SDPO श्री अजय कोकाटे के निर्देशानुसार आष्टी पोलिस श्री विशाल काळे के मार्गदर्शन में API श्री मदन मस्के के निगरानी में आष्टी पुलिस द्वारा निरंतर गावस्तर परं कार्यवाही में सफ़ल प्रायस जारी हैं ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..