मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ, मोहनखेड़ा तीर्थ पर चातुर्मास के लाभार्थी परिवार का किया गया बहुमान
आचार्य विश्व रत्न सागर सूरीजी ने मालवा महासंघ के केंद्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी को यथावत रखने की घोषणा की
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का महाधिवेशन एवं श्री संघ मिलन समारेाह मप्र की महानगरी इंदौर के दयाल बाग में 13 एवं 14 सितंबर को भव्य रूप से संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई विशिष्ट हस्तीयों ने किया। महासम्मेलन में मुख्य रूप से 12 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने के साथ पपू आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी मसा ने सानिध्य प्रदान करते हुए मालवा महासंघ की केंद्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी कोे यथावत रखने की घोषणा की। इस अवसर पर दादा गुरूदेव की जन्म एवं स्वर्गारोहण स्थली मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य जयांनद सूरीजी के चातुर्मास का लाभ लेने लेने वाले लाभार्थी परिवार का भी बहुमान किया गया।
जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के जिला महामंत्री पंकज रांका एवं अर्पित लुणावत ने बताया कि महाधिवेशन एवं श्री संघ मिलन समारोह में अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, केबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल एवं ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री तुलसीराम सिलावट, संसद सदस्य कविता पाटीदार’ एवं विधायकगण इंदौर मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता के साथ मालवा महासंघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी के साथ श्री संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मंचासीन रहे। सम्मेलन में जैन समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करने के वृहद स्तर पर प्रयास किए गए। 2 दिवसीय सममेलन मे मप्र, राजस्थान और गुजरात से पहुंचने वाले श्री संघो के पदाधिकारी एवं समाज के अग्रणीजनों ने सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनैतिक मुद्दो के 12 सूत्रीय एजेंडे पर प्रस्ताव पारित कर मप्र सरकार को सुझाव पत्र देकर लगातार मुद्दों के निराकरण के प्रयास की पहल की। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में जैन समाज को अहिंसावादी एवं ईश्वर का परम् उपासक बताया। आचार्य श्री विश्व रत्न सागरजी मसा ने सभी को मांगलिक प्रवचन देने के साथ मालवा महासंघ की केंद्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी को यथावत रखने की घोषणा की। महाधिवेशन में महासंघ के समस्त पदाधिकारियों के साथ सभी श्री संघों से करीबन 1000 की संख्या में सदस्यगण पहुंचे।
लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान
समारोह में मालवा महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉ. यशवंत भंडारी के विशेष आग्रह पर पधारे श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य जयानंद सूरीजी मसा के चातुर्मास का लाभ लेने वाले लाभार्थी परिवार मोहनलाल कुला मुथा का मोतियों की माला एवं शाल-श्रीफल से बहुमान किया गया। इस अवसर पर आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीजी मसा ने लाभार्थी मुथा परिवार को आर्शीवाद प्रदान करते हुए उनकी खूब-खूब अनुमोदना की एवं भविष्य में जिन शासन के कार्य इसी तरह से करते रहने की प्रेरणा दी। मालवा महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉ. यशवंत भंडारी एवं विहार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनिल फरबदा ने लगातार 7 दिन का दौरा कर प्रदेश के अलग-अगल जिलों और कस्बों में श्री संघ को भव्य समारोह में पधारने का भावभरा आमंत्रण दिया गया था। जिससे सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजन एवं श्री संघ के सदस्यगण पधारे।
झाबुआ को दोहरा प्रतिनिधित्व मिला
आचार्य श्री विश्वरत्न सागरजी मसा ने आगामी घोषणा तक कार्यकारिणी यथावत रखने से मालवा महासंघ के डॉ. यशवंत भंडारी को दोहरा प्रतिनिधित्व मिला। जिसमंे उन्हें महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार मंडल में सदस्य के रूप में मनोनीत होने के साथ संगठन का प्रदेश संयोजक का कार्यभार भी पूरी मजबूती और ऊर्जा के साथ निवर्हन करेंगे। दो दिवसीय समारोह गरिमामय एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस हेतु मालवा महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार मंडल के सदस्य एवं मप्र संयोजक डॉ. यशवंत भंडारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।